मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. UP ATS team, suspected militant, Sheikh Ali Akbar,

आतंकियों का सहयोगी अकबर यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार

आतंकियों का सहयोगी अकबर यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार - UP ATS team, suspected militant, Sheikh Ali Akbar,
लखनऊ। यूपी एटीएस टीम ने सोमवार को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त संदिग्ध आतंकी शेख़ अली अकबर को गिरफ्तार किया, जो गाजीपुर का रहने वाला है। इस आतंकी को पूछताछ के लिए एटीएस कार्यालय लाया गया, जहां बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
 
यूपी एटीएस को सूचना मिल रही थी की उक्त संदिग्ध कश्मीर में चल रही आतंकी गतिविधियों में संलिप्त है जिसकी एटीएस द्वारा निगरानी की जा रही थी। बांदीपुरा कश्मीर में गिरफ्तार 4 आतंकियों के सहयोगी शेख अली अकबर को लोहिया पथ से 11.05 बजे एटीएस टीम द्वारा पूछताछ के लिए एटीएस कार्यालय लाया गया था।
 
शेख़ अली अकबर का सम्बन्ध जिला-बांदीपुरा, कश्मीर में कल पकडे गए 4 अभियुक्तों से है, जो आतंकी ग्रुप से सम्बंधित हैं। उन चारों से पूछताछ में पता चला था कि गाजीपुर यूपी का अली उनसे मिला हुआ है। हथियार सप्लाई करने के लिए उसने 40 हजार रुपए भी लिए हैं। यूपी एटीएस ने निगरानी (surveillance) शुरू की तो पाया कि अली लखनऊ आया है। प्रयास के बाद इसे लोहिया पथ के पास ढूँढ लिया गया।
 
शेख़ अली अकबर व्हाट्‍सएप कॉल के माध्यम से आतंकियों के संपर्क में आया था। जिस पर बाद में यह स्वयं भी कॉल करके बातचीत करता था। इसे पकिस्तान में बैठे आतंकियों ने ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी आमंत्रित किया था, जहाँ वह जा नहीं पाया। अभियुक्त को पुलिस उपाधीक्षक विजयमल यादव की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
 
अली के विरुद्ध प्रमाण : कश्मीर से गिरफ्तार व्यक्तियों के बयान में अली का आतंकवादियों से सम्बन्ध होना आया है। उसने जम्मू एवं कश्मीर से 40 हजार रुपए हथियार सप्लाई के लिए प्राप्त किए, जो बैंक से प्रमाणित है। इसके फ़ोन से जेहादी विडियो आदि भी मिले हैं, जिस पर जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
प्लास्टिक वाले आधार कार्ड के प्रति यूआईडीएआई ने किया आगाह