सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uddhav Thackeray Praises Devendra Fadnavis-Nitin Gadkari at Metro Line Inauguration
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (22:02 IST)

उद्धव ठाकरे ने की देवेन्द्र फडणवीस, नितिन गडकरी की प्रशंसा

उद्धव ठाकरे ने की देवेन्द्र फडणवीस, नितिन गडकरी की प्रशंसा - Uddhav Thackeray Praises Devendra Fadnavis-Nitin Gadkari at Metro Line Inauguration
नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के विकास के वास्ते उठाए गए कदमों के लिए अपने पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मंगलवार को सराहना की।
भाजपा की पूर्व सहयोगी रही शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे ने नागपुर से संबंध रखने वाले दोनों नेताओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए। वह नागपुर मेट्रो की एक्वा लाइन के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे।
ठाकरे, गडकरी और उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकमान्य नगर-सिताबुल्दी इंटरचेंज के बीच 11 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च 2019 को पहले कॉरिडोर, 13.5 किलोमीटर लंबी ऑरेंज लाइन का उद्घाटन किया था।
ये भी पढ़ें
Budget 2020 : प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति बने : SIAM