शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. श्रीनगर में आतंकी हमले में दो जवान शहीद, तलाश अभियान जारी
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (11:12 IST)

श्रीनगर में आतंकी हमले में दो जवान शहीद, तलाश अभियान जारी

Srinagar
जम्‍मू। श्रीनगर के बाहरी इलाके नवगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हुए हैं, वहीं 1 अन्य जवान घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि नवगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में 3 जवान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 जवान वीरगति को प्राप्त हुए।
 
पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शहीद होने वाले जवानों की पहचान आईआरपी की 20वीं बटालियन के इश्‍फाक अयूब तथा फयाज अहमद के रूप में की गई है जबकि घायल जवान की पहचान मुहम्‍मद अशरफ के तौर पर हुई है।