गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Turtles came out of eggs on Goa coast
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 मई 2020 (15:24 IST)

गोवा तट पर कछुए आए अंडे से बाहर, मुख्यमंत्री ने वीडियो किया पोस्ट

गोवा तट पर कछुए आए अंडे से बाहर, मुख्यमंत्री ने वीडियो किया पोस्ट - Turtles came out of eggs on Goa coast
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को अंडे से बाहर निकले और समुद्र की ओर जाते ओलिव रिड्ले प्रजाति के छोटे-छोटे कछुओं का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है।

राज्य वन विभाग ने उत्तर गोवा जिले के मोर्जिम और मांद्रेम तथा दक्षिण गोवा जिले के अगोंडा और गलजीबाग में कुछ क्षेत्रों को कछुओं के प्रजनन के लिए सुरक्षित क्षेत्र बनाया है, ताकि इन स्थानों पर मानवीय हस्तक्षेप कम हो और समुद्री जीव को बचाया जा सके।

सावंत ने सूर्यास्त के बाद का यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसमें ओलिव रिड्ले प्रजाति के कछुए समुद्र तट पर देखे जा सकते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, प्रकृति के बेहतरीन आश्चर्य! मोर्जिम में ओलिव रिड्ले कछुए अंडे से बाहर निकल आए हैं। मोर्जिम के साथ गोवा के मंद्रेम, अगोंडा और गलजीबाग तट पर भी प्रजनन के लिए कछुए आते हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु के सीएम बोले, लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जा सकता है