शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Torn note of Rs 500, Hiranagri, Surat, Notbandi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (18:57 IST)

'हीरानगरी' में गटर से मिले 500 रुपए के फटे नोट

'हीरानगरी' में गटर से मिले 500 रुपए के फटे नोट - Torn note of Rs 500, Hiranagri, Surat, Notbandi
सूरत। अपने हीरा उद्योगों के कारण देश-दुनिया में डायमंड सिटी यानी 'हीरानगरी' के उपनाम से मशहूर गुजरात के दक्षिणी महानगर सूरत में गुरुवार को एक रिहायशी इलाके के गटर से पुराने 500 रुपए के नोटों के कई फटे हुए टुकड़े बरामद किए गए।
 
शहर के कापोदरा विस्तार में आने वाली रत्नसागर सोसायटी की ड्रेन लाइन से जुड़ी इस गटर में एक सफाईकर्मी दोपहर को साफ-सफाई के लिए उतरा था।

सफाईकर्मी ने जब इसी दौरान पुराने 500 रुपए के नोटों के कई टुकडे देखे तो वह हक्का-बक्का रह गया। उसने ऐसे बहुत से टुकड़े बाहर निकालकर लोगों को दिखाए। अनुमानत: ये नोट लगभग 10 से 12 हजार रुपए मूल्य के थे। 
 
समझा जाता है कि ये नोट 8 नवंबर को हुई विमुद्रीकरण की घोषणा के मद्देनजर किसी ऐसे व्यक्ति ने गटर में फाड़कर डाले होंगे जिसके पास बड़े पैमाने पर कालाधन रहा होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कुरान की पांडुलिपि चोरी, जांच में सीबीआई को मदद के निर्देश