शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Toll tax barrier
Written By
Last Modified: रविवार, 3 सितम्बर 2017 (15:06 IST)

टोल टैक्स बचाने के चक्कर में चपरासी को कुचला

Toll tax
पठानकोट। पंजाब में जम्मू-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पठानकोट सीमा पर शनिवार देर रात एक ट्रक चालक ने हिमाचल का टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बजरी से भरे ट्रक से बैरियर पर तैनात चपरासी को कुचल दिया।
 
घटना के चश्मदीद गवाह होमगार्ड लाल सिंह ने बताया कि ट्रक पठानकोट से बजरी लेकर हिमाचल जा रहा था। टोल टैक्स बचाने के लिए वह तेज रफ्तार से बैरियर से निकलने लगा। जब उन्होंने और चपरासी शशिकांत ने उसे रुकने का इशारा किया तो ट्रक ने संतुलन खोकर चपरासी को कुचल दिया। होमगार्ड ने ने दूसरी ओर कूदकर अपनी जान बचाई।
 
मृतक शशिकांत बैजनाथ का रहने वाला था। कंडवाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है जबकि ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश जारी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
निर्मला सीतारमण बनीं रक्षामंत्री, दिया दैवीय कृपा को श्रेय