शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Those with an income of Rs 1 lakh in Delhi will also get financial help for marriage
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2020 (20:52 IST)

दिल्ली में 1 लाख रुपए आय वालों को भी शादी के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता

दिल्ली में 1 लाख रुपए आय वालों को भी शादी के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता - Those with an income of Rs 1 lakh in Delhi will also get financial help for marriage
नई दिल्ली। अनाथ लड़कियों और गरीब विधवाओं की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता योजना के तहत दिल्ली सरकार ने आय के पैमाने में बदलाव करते हुए अब इसके दायरे में एक लाख रुपए की वार्षिक आय वालों को भी शामिल किया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि इससे पहले गरीब विधवाओं की बेटियों और अनाथ लड़कियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता योजना के तहत मदद के लिए सिर्फ 60 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले ही आवेदन कर सकते थे।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत आय सीमा में बदलाव किया गया है और अब एक लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे। मंत्री ने कहा कि आय सीमा बढ़ने के साथ ही आर्थिक सहायता के लिए अब ज्यादा विधवाएं और बेसहारा लड़कियां आवेदन कर सकेंगी।
एक अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2006-07 में शुरू की गई इस योजना के तहत सहायता के इच्छुक लोगों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ती गई। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार 30,000 रुपए की एकमुश्त सहायता देती है। उन्होंने बताया कि प्रत्‍येक वर्ष करीब तीन हजार विधवाएं और अनाथ लड़कियां लाभ लेने के लिए आवेदन करती हैं।(भाषा)