हरियाणा के नूंह में फिर तनाव, 2 पक्षों में जमकर पथराव, युवती को जिंदा जलाया
Nuh Haryana Crime News : हरियाणा के नूंह जिले में माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है। यहां एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लहरवाडी गांव में शुक्रवार को आपसी रंजिश में 2 पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान एक युवती को जिंदा जलाकर मार दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खबरों के अनुसार, नूंह के लहरवाडी गांव में एक युवक की हत्या करने के मामले में फरार आरोपियों के परिजनों को पुलिस द्वारा गांव में लाकर बसाने के विरोध में मृतक युवक की बहन को उसके परिवार ने आग के हवाले कर दिया, जिससे युवती की मौत हो गई। गांव में करीब 7 महीने पहले जमीन विवाद को लेकर 2 पक्ष आमने सामने आ गए थे। हिंसक टकराव में 21 साल के युवक की मौत हो गई थी।
हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। इसके बाद हत्या के आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए। बाद में आरोपियों ने पुलिस से संपर्क किया और गांव में फिर से बसाए जाने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बुलाकर उनमें सहमति कराई और शुक्रवार को आरोपी पक्ष के लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया।
बाद में पुलिस जब चली गई तो दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान एक युवती को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतका की बहन का कहना है कि आरोपियों ने अपनी छत पर खड़े होकर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और उसमें आग लगा दी। मृतक युवती दिव्यांग थी, जो तलाकशुदा थी और काफी समय से अपने पिता के घर पर ही रह रही थी।
पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कई थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
Edited By : Chetan Gour