शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. teenager, Postmortem, Doctor
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जून 2017 (21:16 IST)

किशोरी का खुले में पोस्टमार्टम, डॉक्टर पर गिरी गाज

किशोरी का खुले में पोस्टमार्टम, डॉक्टर पर गिरी गाज - teenager, Postmortem, Doctor
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में एक किशोरी का खुले आसमान के नीचे पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर पर गाज गिरी है। सोशल मीडिया पर डॉक्टर की यह लापरवाही प्रचारित होने पर कलेक्टर ने सख्त ऐतराज जताते हुए आज पोस्टमार्टम करने वाले शासकीय चिकित्सक को अस्पताल से हटा दिया गया है। 
   
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के गाडरवारा में पिछले दिनों एक किशोरी का खुले आसमान के नीचे पीएम करने के मामले में जांच के बाद कलेक्टर आर आर भौसले के निर्देश पर ब्लाक मेडिकल आफिसर (बीएमओएच) डॉ. आर पी फौजदार ने अस्पताल के प्रभारी डॉ. केएस राजपूत को हटाते हुए उनके स्थान पर डॉ. कस्तूरी उइके को प्रभार सौपा हैं।  
  
डॉ. राजपूत को आगामी आदेश तक जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में रहने के निर्देश दिए गए हैं। किशोरी का खुले आसमान के नीचे पोस्टमार्टम करने की यह खबर मीडिया में सुर्खियों में रही थी और यही कारण है कि कलेक्टर को इस डॉक्टर के खिलाफ यह कड़ा फैसला लेना पड़ा। पोस्टमार्टम जैसी प्रक्रिया बंद कमरे में की जाती है लेकिन अस्पताल के प्रभारी डॉ. केएस राजपूत ने इसे खुले आसमान में कर डाली थी।