• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Teenager dies after drowning in swimming pool
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (14:18 IST)

स्वीमिंग पूल में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों से मिलने आया था

स्वीमिंग पूल में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों से मिलने आया था - Teenager dies after drowning in swimming pool
भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक निजी स्विमिंग पूल में 14 वर्षीय एक लड़के की डूबने से मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम विवेकानंद नगर स्थित बीआरसी क्लब के स्वीमिंग पूल में हुई।
 
उन्होंने कहा कि मृतक लड़के की पहचान विनय लिखितकर के तौर पर हुई है, जो अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए स्वीमिंग पूल गया था जिनके पास स्वीमिंग पूल क्लब की सदस्यता है।
 
वर्मा ने कहा कि लड़का तैरने के लिए पूल में दाखिल हुआ और गहरे पानी में जाने पर डूबने लगा। जिसके बाद अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो कोच ने उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्लब के मालिक कुशल गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिवार के 3 अन्य बच्चे भी क्लब के सदस्य हैं और विनय उनसे मिलने आया था और कोच की जानकारी के बिना उसने पूल में तैरना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें
योगी ने कहा था हनुमान दलित हैं, आप कब से भक्त हो गए चौबे जी, संजय राउत का पलटवार