रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. suspected explosive found in akal takht express
Written By
Last Updated :लखनऊ , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (08:57 IST)

बड़ी खबर! अकाल तख्त एक्सप्रेस के शौचालय से बम बरामद

बड़ी खबर! अकाल तख्त एक्सप्रेस के शौचालय से बम बरामद - suspected explosive found in akal takht express
लखनऊ। कोलकाता से अमृतसर जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस के शौचालय में बम मिलने से ट्रेन में हडकंप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने समय रहते विस्फोटक को नष्ट कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया।
 
पुलिस अधीक्षक (रेलवे) सौमित्र यादव ने बताया कि कोलकाता से अमृतसर जा रही ट्रेन संख्या 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस रात वाराणसी से लखनऊ के ट्रेन रवाना हुई।
 
मध्यरात्रि के बाद ट्रेन जब सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर रवाना हुई तो एसी कोच बी-3 में सफर कर रहे एक यात्री को शौचालय में एक प्लास्टिक की थैली में रखी संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। इस बात की सूचना तुरंत ट्रेन के सुरक्षाकर्मियों को दी गई।
 
उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजकर दस मिनट सूचना राजकीय रेलवे पुलिस नियंत्रण कक्ष को ट्रेन के शौचालय में होने होने सूचना दी गई। ट्रेन को अमेठी के अकबरगंज स्टेशन पर रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। वे लखनऊ से 32 वीं वाहिनी के बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी के दौरान शौचालय में रखे बम को बरामद करने के बाद उसे नष्ट कराया गया।
 
यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया बम कम शक़्ति का था। उन्होंने बताया कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इसके बाद ट्रेन को सुबह साढ़े सात बजे अकबरगंज स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। ट्रेन में बम मिलने के कारण करीब छह घंटे अकबरगंज स्टेशन पर खड़ी रही। (वार्ता)