• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. SRPF, Murder, Crime News
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (22:52 IST)

पुणे में जवान ने 15 मिनट में की तीन लोगों की हत्या

SRPF
पुणे। महाराष्ट्र राज्य आरक्षित पुलिसबल (एसआरपीएफ) के जवान ने पुणे के दौंड इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर अपनी रिवाल्वर से 15 मिनट के अंदर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।


पहली घटना मोरी चौक में हुई जहां जवान ने दो लोगों को गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, हालांकि अभी तक जवान की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस घटना के 15 मिनट के अंदर जवान ने बोरकर नगर में एक और व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जवान द्वारा तीन लोगों की हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल सका, लेकिन पुलिस को आशंका है कि शायद यह हत्या आर्थिक लेनदेन के कारण हो सकती है। घटना के बाद दौंड पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सभी रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी जेल से रिहा, 30 को कांग्रेस का बड़ा आंदोलन