• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SPU Registrar Prof. Rawat honored senior journalists
Written By

एसपीयू के रजिस्ट्रार प्रो. रावत ने किया वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

Honoring senior journalists
Honoring senior journalists: सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी गेंगटोक, सिक्कम के रजिस्ट्रार प्रो. रमेश कुमार रावत ने अपने चौमू निवास आगमन पर राजस्थान के वरिष्ठा पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी का स्मृति चिन्ह, खादा, टीशर्ट, छाता, बेग देकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उनके जयपुर स्थित निवास पर सम्मान किया।
 
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज एवं अशोक चतुर्वेदी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के निरंतर विकास की कामना करते हुए कहा कि सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी सिक्किम प्रदेश में अहम भूमिका निभा रही है।
 
इस अवसर पर एसपीयू के रजिस्ट्रार, प्रो. रावत ने विश्वविद्यालय में संचालित बी फार्मा, डी फार्मा, बीपीटी, नर्सिंग, जीएनएम, लॉ, बीएमएलटी सहित अनेक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।