सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Snowfall in Kashmir caused huge destruction, power failure, shikaras drowned
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (19:47 IST)

कश्मीर में बर्फबारी ने मचाई भारी तबाही, बिजली गुल, शिकारे डूबे

कश्मीर में बर्फबारी ने मचाई भारी तबाही, बिजली गुल, शिकारे डूबे - Snowfall in Kashmir caused huge destruction, power failure, shikaras drowned
जम्मू। फरवरी के अंत में कश्मीर में बुधवार को हुई बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई है। श्रीनगर समेत कई इलाकों में बिजली के टॉवर गिरने से पूरे कश्मीर की बत्ती फिलहाल गुल है। डल झील में भी दर्जनभर शिकारे बर्फ का भार सहन न करते हुए डूब गए।
 
कश्मीर से 35 उड़ानें फिलहाल रद्द की जा चुकी हैं और बिजली के टॉवर गिरने से करीब 6 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जनहानि की कोई खबर नहीं थी। बीती रात से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से जगह-जगह भू-स्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।
कश्मीर संभाग में भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल से काजीकुंड ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 35 उड़ानों को रद कर दिया गया है। श्रीनगर शहर में 5 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है जबकि शोपियां और टंगमार्ग में एक-एक फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है।
 
श्रीनगर में 8 से 9 इंच बर्फ गिरी : कश्मीर यूनिवर्सिटी ने बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। श्रीनगर में भारी बर्फबारी के कारण 35 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। कश्मीर में बर्फबारी होने के कारण हवाई और रेल सेवा प्रभावित हुई है। कश्मीर में आज डेढ़ से दो फुट तक बर्फ गिरी है। सिर्फ श्रीनगर शहर में ही 8 से 9 इंच बर्फ गिरी, जबकि उधमपुर में 124 मिमी बारिश सर्वाधिक मानी गई है।
सैकड़ों वाहन फंसे : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन भूस्खलन के फंस गए हैं जबकि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य रोक दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से मौसम साफ होने लगेगा और फरवरी के अंत तक अब कोई बर्फबारी का अनुमान नहीं है।