गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Siwan
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जून 2017 (11:36 IST)

सीवान में पुजारी की गोली मारकर हत्या

सीवान में पुजारी की गोली मारकर हत्या - Siwan
सीवान। बिहार में सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में श्मशान घाट स्थित मंदिर के पुजारी की अपराधियों ने रविवार तड़के गोली मारकर हत्या कर दी। 
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कंधवारा मुक्तिधाम स्थित मंदिर के पुजारी कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा बाबा (45) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। अपराधियों ने पुजारी को 5 गोलियां मारीं जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
 
सूत्रों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर कृष्णा बाबा की हत्या की गई है। मृतक मूल रूप से जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिनबल रसुलपुर गांव का निवासी था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अब कौशल विकास के लिए मिलेगा यात्रा भत्ता