बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shyam Rajak joins RJD after being expelled from the JDU
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (14:37 IST)

JDU से निकाले गए पूर्व मंत्री श्याम रजक की राजद में वापसी

JDU से निकाले गए पूर्व मंत्री श्याम रजक की राजद में वापसी - Shyam Rajak joins RJD after being expelled from the JDU
पटना। बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
 
रजक ने विधानसभा जाकर सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को सदन की सदस्यता से इस्तीफा का पत्र सौंपा। इसके बाद वे सीधे राजद विधानमंडल दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर गए। वहां उन्होंने राबड़ी देवी और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद की सदस्यता ग्रहण की।
 
गौरतलब है कि रजक को रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में जनता दल यूनाइटेड (JDu) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दल से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश पर राज्यपाल फागू चौहान ने रजक को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।
 
रजक वर्ष 2009 में राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुए थे। इससे पहले वे लालूप्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते थे। वर्ष 2010 के चुनाव में वे जदयू के टिकट पर विधायक बने और नीतीश मंत्रिमंडल में जगह पाई। 2015 में जब राजद के साथ जदयू ने सरकार बनाई तब रजक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली, लेकिन राजद से संबंध टूटने के बाद जब फिर से भाजपा के साथ जदयू की सरकार बनी तब एक बार फिर रजक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: 700 नए मामले, 10 की मौत, संक्रमित 62000 के पार