• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivraj Singh Chouhan, tweet, joke, BJP
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मई 2018 (00:54 IST)

शिवराज की 'मजाकिया' टिप्पणी पर 'ट्वीट वॉर'

शिवराज की 'मजाकिया' टिप्पणी पर 'ट्वीट वॉर' - Shivraj Singh Chouhan, tweet, joke, BJP
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा एक कार्यक्रम में एक 'मजाकिया' टिप्पणी के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए ट्वीट किए। चौहान आज सुबह भोपाल की प्रशासन अकादमी में आयोजित आनंद व्याख्यान में पहुंचे थे।


यहां अपना संबोधन समाप्त करते हुए उन्होंने 'मजाकिया' लहजे में कहा कि यहां अब मुख्यमंत्री लिखी कुर्सी खाली है, इसमें कोई भी बैठ सकता है। इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से रवाना हो गए। यह बात कार्यक्रम के बाद जब बाहर आई तो प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नाम से ट्वीट किया गया 'शिवराज सिंह जी को हकीकत समझ आने लगी है... अभी चुनावों में वक्त है लेकिन शिवराज सिंह अभी से हताश होने लगे है'।

इस ट्वीट के थोड़ी ही देर बाद चौहान ने उसका जवाब देते हुए ट्वीट किया 'कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित रखी गई कुर्सी को लेकर थोड़ा सा मज़ाक़ क्या कर लिया... कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए! चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया'।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी एक ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही खबरें पूर्णत: असत्य हैं और अफवाह मात्र हैं। प्रदेश में आगामी चुनाव श्री चौहान के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे। कांग्रेस और भाजपा के अन्य नेताओं ने भी सोशल साइट्स पर इस मामले में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दीं।