गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. SDM furious after seeing the husband of Anganwadi worker in Bihar
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2022 (20:31 IST)

आंगनबाड़ी सेविका के पति को देखकर भड़के SDM, बरसाए तड़ातड़ थप्पड़

आंगनबाड़ी सेविका के पति को देखकर भड़के SDM, बरसाए तड़ातड़ थप्पड़ - SDM furious after seeing the husband of Anganwadi worker in Bihar
पटना। बिहार के वैशाली जिले के प्रखंड कार्यालय में एक शिकायत की जांच करने पहुंचे एसडीएम आंगनबाड़ी सेविका के पति को काम करता हुए देखकर भड़क गए। उन्होंने सेविका के पति पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। थप्पड़ मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाएं एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
 
दरअसल, वैशाली जिले के महनार प्रखंड कार्यालय में एसडीएम सुमित कुमार एक शिकायत की जांच करने पहुंचे थे। वहां पर आंगनबाड़ी सेविका की जगह उसके पति को काम करता हुआ देखकर एसडीएम कुमार भड़क गए। फिर क्या था सेविका के पति अशोक पासवान को एसडीएम ने एक के बाद एक कई चांटे जड़ दिए। 
 
एसडीएम को स्थानीय महिला प्रखंड प्रमुख निशु कुमारी की तरफ से शिकायत मिली थी कि CDPO कार्यालय में दलालों का जमावड़ा रहता है और सेविकाओं की जगह उनके पति कार्यालय में मजमा लगाए रखते हैं। हालांकि सुमित कुमार असली शिकायतकर्ता प्रमुख की जगह उनके पति के साथ जांच करने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें
US राष्ट्रपति बाइडन के बयान से भड़का चीन, कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी