शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Scooty riding girl got angry at toll bar like this
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (17:47 IST)

स्कूटी सवार लड़की ने टोल बार पर इस तरह निकाला गुस्‍सा, वीडियो हुआ वायरल

scooty riding girl
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें टोल प्‍लाजा पर जैसे ही एक कार वहां आती है, टोल बार ऊपर उठ जाता है और लड़की के चेहरे से टकरा जाता है। बाद में स्कूटी सवार लड़की टोल बार से लगी चोट का गुस्‍सा निकालते हुए नजर आती है।

खबरों के अनुसार, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूटी सवार एक लड़की टोल बार के बिलकुल करीब है। इस दौरान जैसे ही एक कार वहां आती है तो टोल बार ऊपर उठ जाता है और वो लड़की के चेहरे से टकरा जाता है, जिससे वह गुस्‍सा हो जाती है और स्कूटी से उतरकर टोल बार पर एक जोरदार लात मारती है, जिससे बार टेढ़ा हो जाता है।

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से अलग-अलग प्रति‍क्रियाएं आ रही हैं। कोई लड़की को सही बता रहा है, तो किसी का कहना है कि उसने जो भी किया वो गलत था। कुल मिलाकर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़ें
कोरोना रिटर्न! चीन के 90 लाख की आबादी वाले शहर में Lockdown