बाल-बाल बचे योगी के मंत्री सत्यदेव पचौरी  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए।
				  																	
									  
	 
				  
	कैबिनेट मंत्री की गाड़ी की टक्कर गलत दिशा से आ रही वैगन आर कार से हो गई हालांकि आमने-सामने की टक्कर में किसी को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई।
				  
	 
	हादसे की जानकारी होते हैं कैबिनेट मंत्री के समर्थक व पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए और कैबिनेट मंत्री को सुरक्षित दूसरी कार से कानपुर के लिए रवाना कर दिया। पुलिस गलत दिशा से आ रही वैगन आर कार चालक पर मुकदमा दर्ज करवाई कर रही है।
				  						
						
																							
									  
	 
	कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के पुत्र अनूप पचौरी के अनुसार गंगा घाट की सरैया क्रासिंग से होते हुए पिताजी की कार यूपीएसआईडीसी के टाउनशिप के सामने जैसे ही पहुंची तो गलत दिशा से आ रही वैगन आर कार ने पिता जी की कार में सीधी टक्कर मार दी हालांकि हादसे में किसी प्रकार की चोट पिताजी को नहीं आई है।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	वही गंगाघाट के कोतवाल ने बताया कि आरोपी वैगन आर कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और कैबिनेट मंत्री के चालक संतशरण की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।