गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sarwananda Sonowal
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2017 (11:20 IST)

भारत-बांग्लादेश सीमा जल्द ही होगी सील : सोनोवाल

भारत-बांग्लादेश सीमा जल्द ही होगी सील : सोनोवाल - Sarwananda Sonowal
नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) से तत्काल भारत-बांग्लादेश की 48.11 किमी सीमा को सील करने के लिए कहा।
 
उन्होंने सीमा सुरक्षा बल को सीमा पर गश्त को बेहतर करने के लिए तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए कहा है ताकि सीमापार से घुसपैठ एवं तस्करी को रोका जा सके।
 
एनबीसीसी और सीपीडब्ल्यूडी ने बैठक के दौरान बताया कि असम और बांग्लादेश के बीच 48.11 किलोमीटर की सीमा बाड़रहित है। उन्होंने कहा कि सीमा के पास से बाढ़ का पानी हटते ही 13.38 किलोमीटर में बाड़ लगाने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
 
सोनोवाल ने कहा कि सीमा पर बाड़ लगाने का काम अक्टूबर से शुरू कर दिया जाए ताकि अगले साल मानसून से पहले इसे पूरा किया जा सके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यशवंत सिन्हा के नेतृत्व वाला समूह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मिला