गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sarpanch killed by naxallites in bijapur
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2022 (14:44 IST)

बीजापुर में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या

bijapur
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गांव के एक सरपंच की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
 
बस्तर क्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर जिले के तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड़ गांव के सरपंच रतिराम कुड़ीयाम (36) की नक्सलियों ने गला दबाकर हत्या कर दी है।
 
सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मंगलवार रात हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह कुड़ीयाम के घर में पहुंचा और रस्सी या तार से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। 
 
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह जब पुलिस को घटना की सूचना मिली, तब घटनास्थल पर पुलिस का एक दल भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
 
सुंदरराज ने बताया कि हमलावर नक्सलियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। 
ये भी पढ़ें
नशे में गालियां दे रहे थे पिता, बेटे ने ले ली जान, बोरे में शव ले जाते समय गिरफ्तार