सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Robertsganj railway station named as Sonbhadra
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 8 जुलाई 2018 (09:10 IST)

बदला राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन नाम, अब सोनभद्र के नाम से जाना जाएगा

बदला राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन नाम, अब सोनभद्र के नाम से जाना जाएगा - Robertsganj railway station named as Sonbhadra
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन अब सोनभद्र स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राबर्ट्सगंज स्टेशन का नाम सोनभद्र रखने के लिए जनता काफी समय से मांग कर रही थी। राज्य सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए राबर्टगंज रेलवे स्टेशन का नाम सोनभद्र रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जिले के नाम से रेलवे स्टेशन करने का वादा किया था। इसके पहले केंद्र सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने की मंजूरी दी थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
15 दिन से गुफा में फंसे हुए हैं 12 खिलाड़ी, पीड़ितों को बचाने गुफा में घुसेंगे गोताखोर