• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Salman Khan illegal construction notice
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 7 जुलाई 2018 (23:23 IST)

अवैध निर्माण को लेकर सलमान और उनके परिवार के 5 सदस्यों को नोटिस

अवैध निर्माण को लेकर सलमान और उनके परिवार के 5 सदस्यों को नोटिस - Salman Khan illegal construction notice
मुंबई। महाराष्ट्र वन विभाग ने अभिनेता सलमान खान के पनवेल स्थित फॉर्म हाउस में अवैध निर्माण होने का दावा करते हुए उन्हें और उनके परिवार के 5 अन्य सदस्यों को नोटिस भेजा है। वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक सलमान के पिता सलीम खान के नाम से 9 जून को नोटिस भेजा गया था।

यह पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल में ही एक और संपत्ति के एनआरआई मालिक की शिकायत पर भेजा गया था। नोटिस के अनुसार सलीम खान को जवाब देने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया। इसमें कहा गया है कि पनवेल के वाजापुर इलाके में स्थित अर्पिता फॉर्म्स के मालिकाना हक सलमान खान, उनकी बहनों अलवीरा और अर्पिता, भाइयों अरबाज और सुहैल तथा मां हेलेन के पास हैं।

जवाब देने के लिए दिए गए 7 दिन का वक्त गुजर जाने के बाद खान परिवार के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के वनमंत्री सुधीर मुणगंतीवार ने शनिवार को कहा कि उचित प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इस बारे में जब सलीम खान से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने से पहले सभी कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई गईं तथा मेरे सारे निर्माण कार्य नियमित हैं और जरूरी शुल्क भी अदा किए गए। कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हत्या के दोषियों को जयंत के माला पहनाने पर बोले यशवंत, मैं नालायक बेटे का लायक बाप