शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Robbers near Nagpur stole ATM with Rs 16 lakh
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (00:54 IST)

नागपुर के पास लुटेरों ने 16 लाख रुपए सहित ATM को चुराया

Nagpur
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कटोल कस्बे में एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एटीएम (ATM) को ही लुटेरों के एक गिरोह ने रविवार को कथित रूप से चुरा लिया कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मशीन में 16 लाख रुपए थे।
 
पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि लुटेरे एटीएम कक्ष में लगे एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) और सीसीटीवी कैमरे को भी निकाल ले गए।
 
उन्होंने बताया, घटना बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कियोस्क में तड़के 2 बजे से सुबह 4 बजे के बीच हुई। लुटेरों ने सबसे पहले बैंक सर्वर से एटीएम का संपर्क तोड़ा, और फिर मशीन को अलग कर उसे अपने वाहन में रख कर ले गए। इस एटीएम में 16 लाख रुपए थे।
 
उन्होंने बताया कि भरतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
शिवसेना ने उल्हासनगर का नाम बदलने का किया विरोध