• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Robbers entered businessman's house posing as income tax officer in Jaipur
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (17:53 IST)

जयपुर में आयकर अधिकारी बनकर व्‍यापारी के घर में घुसे लुटेरे, लाखों की नकदी और सोना लूटकर हुए फरार

जयपुर में आयकर अधिकारी बनकर व्‍यापारी के घर में घुसे लुटेरे, लाखों की नकदी और सोना लूटकर हुए फरार - Robbers entered businessman's house posing as income tax officer in Jaipur
जयपुर। शहर के नागतलाई इलाके में 5 अज्ञात लोगों ने बुधवार को एक आटा व्यापारी व उसके परिवार वालों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए नकद और करीब 45 लाख रुपए मूल्य का एक किलो सोना लूट लिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। गलता गेट थाने के थानाधिकारी मुकेश कुमार खरदिया ने गुरुवार को बताया कि 5 अज्ञात लोग बुधवार शाम को आयकर (आईटी) अधिकारी बनकर व्यापारी के घर में घुसे। उस समय व्यापारी की पत्नी, पुत्र, पुत्रवधू सहित पूरा परिवार घर में मौजूद था।

पुलिस ने कहा कि लुटेरों ने व्यापारी सत्यनारायण तांबी के पोते को बंदूक के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और अलमारी की चाभी मांगी। थानाधिकारी ने कहा कि हमने आसपास के स्थानों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज ले लिए हैं और अपराधियों को खोजा जा रहा है।

अपराधियों ने योजना को अंजाम देने से पहले व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई थी। प्राथमिकी के अनुसार, 50 लाख रुपए नकदी और 45 लाख रुपए का सोना लूटा गया है।

पुलिस ने कहा कि डकैत व्यापारी के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गए। फोरेंसिक टीम ने बुधवार देर रात मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शहर की सीमाओं को सील कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

व्यापारी के आवास के पीछे 2 दुकानें और एक गोदाम भी है। यह घटना तब हुई जब छह मजदूर और 2 लिपिक कार्यस्थल से चले गए। पुलिस ने कहा कि मजदूरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझी, 2 लोगों पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा