• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. road accident in gujarat amreli district
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अगस्त 2021 (11:17 IST)

गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में घुसा ट्रक, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत, 2 बच्चे गंभीर

गुजरात के अमरेली में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में घुसा ट्रक, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत, 2 बच्चे गंभीर - road accident in gujarat amreli district
अमरेली (गुजरात)। गुजरात के अमरेली जिले के एक गांव में मंगलवार देर रात करीब 2.30 बजे ट्रक के अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी में घुस जाने से उसकी चपेट में आकर 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय झोपड़ी में मौजूद सभी लोग सो रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय ने बताया मृतकों में 8 और 13 साल के 2 बच्चे भी शामिल हैं। बधादा गांव में हुए हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। वाहन चलाते समय झपकी आने से ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और ट्रक सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसा जिसमें 10 लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में 2 बुजुर्ग भी शामिल हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
OBC आरक्षण को लेकर संसद में पेश होगा संविधान बिल, विपक्ष ने कहा- शांतिपूर्ण चलने देंगे कार्रवाई