शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. RJD leader Tejaswi yadav missing
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जून 2019 (17:46 IST)

लालू पुत्र तेजस्वी यादव लापता, बिहार में तलाश के लिए लगे पोस्टर

लालू पुत्र तेजस्वी यादव लापता, बिहार में तलाश के लिए लगे पोस्टर - RJD leader Tejaswi yadav missing
पटना। बिहार की सड़कों पर पूर्व मु्ख्यमंत्री लालू प्रसाद के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तलाश में सड़कों पर पोस्टर दिखाई दे रहे हैं।
 
पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है- लापता-लापता-लापता, इसके बाद लिखा गया है कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को ढूंढ के लाने वाले को 5100 रुपए का नगद इनाम। सबसे नीचे लिखा है- नोट : 2019 के लोकसभा के परिणाम के बाद से लापता हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी इन दिनों ट्‍विटर पर भी सक्रिय नहीं हैं। उन्होंने आखिरी बार अपने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देने के लिए 10 जून को ट्‍वीट किया था। इस पोस्टर को लगाने वाले का नाम तमन्ना हाशमी है, जिसमें उसने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया है। 
इस पोस्टर के जवाब में ट्‍विटर पर लोगों ने तेजस्वी का खूब मजाक भी बनाया। कल्याणी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि लेकिन तेजस्वी यादव के लिए ये इनाम कुछ ज्यादा ही रख दिये दो कौड़ी रख देना था। एक अन्य ने लिखा कि 9वीं फेल के लिए 5100 ज्यादा नहीं है? एक ने कहा कि कुर्सी ठीक कराने गए होंगे, जबकि एक अन्य ने लिखा लापतागंज में होंगे। 
 
ये भी पढ़ें
ईरान पर हमले की चेतावनी से धराशायी हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 407 और निफ्टी 107 अंक फिसला