शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rituraj Kovind arrested
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2016 (15:30 IST)

छठ पूजा से पहले आप विधायक रितुराज गोविंद गिरफ्तार

छठ पूजा से पहले आप विधायक रितुराज गोविंद गिरफ्तार - Rituraj Kovind arrested
नई दिल्ली। दिल्ली के किराड़ी इलाके में छठ पूजा से पहले शांति भंग करने की आशंका के आरोपों में आम आदमी पार्टी के विधायक रितुराज गोविंद को गिरफ्तार किया गया है। यह आप के 15वें विधायक की गिरफ्तारी हुई है।
 
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) एमएन तिवारी ने बताया कि रितुराज को छठ पूजा से पहले इलाके में शांति भंग करने की आशंका के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि छठ पूजा को देखते हुए घाट के इलाके में शनिवार को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगाई गई थी और विधायक ने इसी आदेश का कथित तौर पर उल्लंघन किया।
 
रितुराज ने शनिवार को कहा था कि वे किराड़ी में नदी के किनारे के अलावा एक्सप्रेस-वे के निकट निठारी तालाब पर घाट का निर्माण कराने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय गांव वालों ने उनके कदम का विरोध किया जबकि घाट के निर्माण के लिए दिल्ली सरकार ने धन मुहैया कराया है। दिल्ली में अब तक किसी न किसी मामले में पार्टी के 15 विधायकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। (भाषा)
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
कोयला आयात अक्टूबर में 14 प्रतिशत घटा