गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Retired Headmaster Kotaiah died who taken Anandaiah Medicine
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (13:59 IST)

Corona की दवाई 'आनंदैया' लेने वाले रिटायर्ड हैडमास्टर कोटैया की मौत

Anandaiah Medicine Kotaiah died Nellore
नेल्लोर। आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में पिछले दिनों आनंदैया नामक आयुर्वेदिक दवाई लेने वाले रिटायर्ड हैडमास्टर कोटैया की नेल्लोर के सरकारी अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई। कोटैया कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से पीड़ित थे।  
 
कोटैया ने नेल्लोर के जिले के कृष्णपत्तनम नामक स्थान पर बांटी जा रही आनंदैया नामक दवाई ली थी। इस दवा के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दवा कोरोना में काफी कारगर है। उस समय वहां काफी भीड़ भी जुटी थी और कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा कि गया था कि आंख में दवा डालने के 2 मिनट के बाद ही उनकी ऑक्सीजन हट गई। 
 
निजी अस्पताल में भर्ती कोटैया की कोरोना के चलते स्थिति गंभीर हो गई थी। जब उनकी पुत्री को आनंदैया की दवाई के बारे में पता तो वे अपने पिता को कार से कृष्णपत्तनम लेकर आई थीं। वहां उनकी आंख में कुछ पत्तियों का रस डाला गया था। उस समय दावा किया गया था कि अंग्रेजी दवाई कोरोना में कारगर नहीं है, जबकि आयुर्वेदिक दवाई से संक्रमण ठीक हो जाता है। आनंदैया लेने के बाद कोटैया की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी। 
 
आनंदैया नामक दवाई लेने के बाद भी कोटैया की हालत फिर बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें नेल्लोर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। 
 
दूसरी ओर, लोग अभी भी आनंदैया नामक दवाई के लिए लगातार कृष्णपत्तनम पहुंच रहे हैं। हालांकि वहां धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, दवाई देने वाले चिकित्सक आनंदैया, जिनके नाम पर यह दवाई है, उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
एनएचआरसी के कार्यवाहक अध्यक्ष बोले, कोरोनावायरस से निपटने में हुई चूक का विश्लेषण जरूरी