• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rescued 4 people trapped on a rock in the swollen Narmada river in Jabalpur
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जुलाई 2023 (12:56 IST)

NDRF ने उफनती नर्मदा नदी में चट्टान पर फंसे 4 लोगों को बचाया

NDRF ने उफनती नर्मदा नदी में चट्टान पर फंसे 4 लोगों को बचाया - Rescued 4 people trapped on a rock in the swollen Narmada river in Jabalpur
NDRF Rescued: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में भेड़ाघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में एक चट्टान पर फंसे 4 लोगों को 13 घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुबह बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बचाव अभियान रविवार शाम करीब 5 बजे शुरू किया गया और सोमवार सुबह 6.30 बजे समाप्त हुआ।
 
भेड़ाघाट पुलिस थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जबलपुर शहर के गढ़पुरवा के रहने वाले चारों लोग रविवार को दोपहर में मछली पकड़ने के लिए नर्मदा नदी में एक चट्टान पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने के बाद वे चारों व्यक्ति चट्टान पर फंस गए। उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को रात में एक ड्रोन के जरिए भोजन और लाइफ जैकेट मुहैया कराया गया।
 
खान ने कहा कि बचाव अभियान रविवार शाम करीब 5 बजे शुरू किया गया और सोमवार सुबह 6.30 बजे समाप्त हुआ। बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने चारों को सुरक्षित बचा लिया।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आंखें निकालीं, जीभ काटी, प्राइवेट पार्ट भी काट दिए, बिहार में महिला की बर्बर हत्‍या, शव देखकर पुलिस भी सिहर उठी