बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rescue bid goes awry, man dies inside pit dug for underground pipe in Madurai
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जून 2022 (16:56 IST)

TamilNadu : हड़बड़ाहट में फैसले ने ले ली साथी मजदूर की जान, JCB से अलग हो गया सिर

Tamil Nadu
तमिलनाडु के मदुरै शहर में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां साथी मजदूरों की बड़ी गलती से एक कर्मचारी की जान चली गया। 
 
इरोड जिले का सतीश उर्फ ​​वीरनन विलंगुडी में एक 11 फुट गहरे गड्ढे की सफाई के दौरान गलती से मलबे में दब गया था। 
 
इसके बाद साथी कर्मचारियों ने उसे बचाने की हड़बड़ाहटट में दमकलकर्मियों या फिर रेस्क्यू टीम बुलाने की बजाय JCB से खुदाई शुरू कर दी।
 
इससे गड्‍ढे में दबे सीतश का सिर धड़ से अलग हो गया। इस मामले में पुलिस ने  साइट इंजीनियर सिकंदर, साइट सुपरवाइजर बालू और JCB ऑपरेटर सुरेश पर लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें
मैं वायु हूँ : सरल तरल पवन की दास्तां, किसने किया मुझे जहरीली