गंगा नदी किनारे पिकनिक मनाने वाले सावधान...
कानपुर। गंगा बैराज पर पिकनिक मनाने जाने वाले लोग अब सावधान हो जाएं, क्योंकि अब अगर वे गंगा नदी के किनारे तक गए तो उन्हें सीआरपीसी की धारा 151 के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रशासन ने यह फैसला पिछले सप्ताह गंगा नदी के किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में 7 युवकों के गंगा नदी में डूबने के बाद लिया है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2015 से अब तक 24 लोग गंगा नदी के किनारे जाने पर डूब गए हैं।
प्रशासन सिंचाई विभाग की मदद से गंगा बैराज पर 8 से 10 फुट ऊंची बैरीकैटिंग भी बना रहा है ताकि लोग फोटो खींचने के चक्कर में नीचे न उतर सकें।
कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि गंगा बैराज पर नदी के किनारे पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जो भी व्यक्ति गंगा बैराज से नीचे उतरकर फोटो खींचने या नहाने जाएगा, उसे सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया जाएगा। (भाषा)