बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RBSE 10th Result 2017
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2017 (19:22 IST)

RBSE 10th Result 2017: राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

RBSE 10th Result 2017: राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित - RBSE 10th Result 2017
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSE) ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम तय समय पर शाम 4 बजे बाद घोषित कर दिए हैं। पिछले साल बोर्ड ने 18 जून को परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या रिजल्ट वेबसाइट्स पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट http://rajresults.nic.in/ और http://rajresults.nic.in/resbserx17.htm पर उपलब्ध है। 
 
राजस्थान के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी बोर्ड परिसर स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन परीक्षा परिणामों की घोषणा की। बोर्ड चेयरमैन बीसी चौधरी के अनुसार इस बार परीक्षा परिणामों के साथ मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। इस बार सिर्फ उम्मीदवारों के नतीजे ही जारी किए जाएंगे।
 
9 मार्च से 21 मार्च के बीच हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 10 लाख 98 हजार 921 परीक्षार्थियों ने रजिस्टर किया था, जिसमें 6 लाख 30 हजार 342 छात्र और 4 लाख 68 हजार 579 छात्राएं शामिल थीं। पिछले साल 10 लाख 81 हजार 879 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 464331 छात्र और 440337 छात्राएं शामिल थी। इस साल 75.80 कुल उम्मीदवार पास हुए थे, जिसमें 76.02 फीसदी छात्र, 75.70 फीसदी छात्राएं पास हुई थी।
 
इस बार बोर्ड ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रावधान किए थे। आवश्यक दस्तावेजों को दिखाए जाने के बाद ऐसे छात्रों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया था। वहीं 75 फीसदी विकलांगता वाले छात्रों को पेपर लिखने के लिए सहायक की सेवा उपलब्ध हुई थी।