शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rats gnaw at woman's death body in mortuary in Lalitpur UP
Written By
Last Modified: ललितपुर (उप्र) , बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (19:52 IST)

शर्मनाक! यूपी के ललितपुर में शवगृह में महिला का शव चूहों ने कुतरा

शर्मनाक! यूपी के ललितपुर में शवगृह में महिला का शव चूहों ने कुतरा - Rats gnaw at woman's death body in mortuary in Lalitpur UP
Rats gnaw at woman's body in mortuary : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के शवगृह में रखे एक महिला के शव को चूहों द्वारा कुतरने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने 3 सदस्‍यीय जांच समिति गठित की है।
 
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. इम्तियाज अहमद ने बुधवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मैलार की महिला अनुभा यादव (21) ने दो दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रात करीब 11 बजे बिना शव को बिना सील किए शवगृह में रखवा दिया और इसी दौरान शव के चेहरे को चूहों ने कुतर दिया।
 
उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्‍यीय जांच समिति गठित की गई, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस जांच समिति में दो चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष अग्निहोत्री और डॉ. आरएन सोनी शामिल किए गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
UP में सीवर टैंक में गिरने से 2 भाइयों की मौत