शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rape case baba jyoti giri maharaj
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अगस्त 2019 (11:49 IST)

सामने आई एक और बाबा की काली करतूतें, सोशल मीडिया पर वायरल अश्लील वीडियो

Baba Jyotigiri
धर्म का चोला ओढ़कर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते एक और बाबा की काली करतूतों का खुलासा हुआ है। हरियाणा के एक और बाबा के खिलाफ महिलाओं के साथ यौन शोषण और नाबालिगों के साथ कथित तौर पर बलात्कार की शिकायतें दर्ज हुई हैं। खबरों के मुताबिक शिकायत के बाद दर्ज केस की जांच हरियाणा राज्य महिला आयोग भी करेगा।
आरोप है कि हरियाणा के गुरुग्राम में बहेडा कला गांव के बाबा ज्योतिगिरी महाराज कई महिलाओं के साथ यौन शोषण में संलिप्त पाया गया है। बाबा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
 
 
बाबा ज्योतिगिरि महाराज नाम के इस बाबा के तमाम अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। खबरों के अनुसार पुलिस ने शिकायत दर्ज की और अब गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल वीडियो की जांच कर रही है। वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
 
वीडियो सामने आने के बाद गायब हुआ बाबा : खबरों के मुताबिक वीडियो के सामने आने के बाद तथाकथित बाबा अपने आश्रम से गायब हो गया है। बाबा पर आरोप लगा है कि वह आश्रम में आने वाली महिलाओं और बच्चियों के साथ वह जबरन संबंध बनाता था। दर्जनों बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोप उस पर लग चुके हैं।
 
शिकायत करने वाली महिला भी एक पीड़िता है जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बाबा के उज्जैन, काशी, गुरुग्राम और हरिद्वार में आश्रम बताए जाते हैं। हरियाणा में यह बाबा गोशाला भी चलाता है।
ये भी पढ़ें
INX मामला : चिदंबरम को नहीं मिली राहत, CJI करेंगे अर्जी पर सुनवाई