शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ranikhet special train will be canceled for 3 months
Last Modified: सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (20:41 IST)

रानीखेत स्पेशल ट्रेन 3 महीने के लिए होगी रद्द, हरिद्वार से संचालित होंगी ये ट्रेनें...

रानीखेत स्पेशल ट्रेन 3 महीने के लिए होगी रद्द, हरिद्वार से संचालित होंगी ये ट्रेनें... - Ranikhet special train will be canceled for 3 months
देहरादून। काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली रानीखेत स्पेशल ट्रेन 05013/14 को रेलवे ने 3 महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है। ट्रेन को कोहरे के कारण रद्द कर दिया है। रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुल 3 महीने संचालित नहीं होगी।

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे की 28 अन्य ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कोहरे के कारण रानीखेत स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है। काठगोदाम से राजस्थान जाने वाली यह इकलौती ट्रेन है यानी इस ट्रेन के नहीं चलने से लोगों को बस या फिर अन्य ट्रेन पर निर्भर रहना होगा।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि फिलहाल रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का कोई विकल्प नहीं है। इससे उत्तराखंड से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस और देहरादून-कोच्चिवेली एक्सप्रेस अब देहरादून के बजाय ऋषिकेश से ही स्थाई तौर पर संचालित की जाएंगी।

देहरादून से बांद्रा जाने वाली दून-बांद्रा एक्सप्रेस को भी अब देहरादून के बजाय हरिद्वार से ही संचालित किया जाएगा। इन तीनों ट्रेनों में देहरादून से बड़ी संख्या में यात्री सफर करते थे, लेकिन अब इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को हरिद्वार और योग नगरी ऋषिकेश जाना पड़ रहा है, जो उनके लिए परेशानी का सबब साबित हो रहा है।

असल में इन ट्रेनों का संचालन कुंभ के दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश से किए जाने के बाद इनको देहरादून से संचालित किए जाने की उम्मीद लोग पाल रहे थे, लेकिन सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड इसके लिए राजी नहीं है।
ये भी पढ़ें
पहली Corona Vaccine पर विवाद, रूस पर लगा टीके का ब्लूप्रिंट चुराने का आरोप