मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raman Singh
Written By
Last Updated :रायपुर , सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (11:21 IST)

सीडी विवाद : र‍मन सिंह ने कहा- सीबीआई जांच में आएगी सचाई

सीडी विवाद : र‍मन सिंह ने कहा- सीबीआई जांच में आएगी सचाई - Raman Singh
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर सत्ता के लिए तुच्छ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के एक मंत्री से जुड़े सेक्स सीडी विवाद की सीबीआई जांच की सिफारिश की है और इससे सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।
 

सिंह ने अपने आधिकारिक आवास पर कहा कि हम कभी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि कांग्रेस सत्ता के लिए ऐसी तुच्छ राजनीति करेगी। हम भी राजनीति में हैं और इसे लोगों की सेवा करने का माध्यम मानते हैं। हमारी पार्टी राजनीतिक फायदे के लिए अनैतिक कार्य करने के बारे में नहीं सोच सकती।
 
राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से कथित तौर पर जुड़े सेक्स सीडी विवाद की शनिवार को सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी तथ्यों का खुलासा करने के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पटाखों से इस बार 40 प्रतिशत कम हुआ प्रदूषण