• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan, Older Vehicles
Written By
Last Updated :जयपुर , गुरुवार, 11 मई 2017 (00:16 IST)

पुराने वाहनों के बारे में इसी महीने लिया जाएगा निर्णय

पुराने वाहनों के बारे में इसी महीने लिया जाएगा निर्णय - Rajasthan, Older Vehicles
जयपुर। राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि राज्य में प्रदूषण फैलाने वाले पुराने यात्री वाहनों के बारे में इसी महीने अंतिम रूप से नीतिगत निर्णय ले लिया जाएगा। 
 
खान बुधवार को जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के नवीन लाइसेंस भवन एवं स्वागत कक्ष के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन का ऑपरेटर नया वाहन लाकर उस परमिट पर अपनी सेवाएं सुचारु रख सकेगा, लेकिन प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा। जयपुर में नगरीय बस सेवा के प्रबंधन में सुधार के भी प्रयास किए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि मोटर ड्राइविंग स्कूल के लिए नीति की घोषणा भी इसी महीने कर दी जाएगी और राज्य को पूरे देश में एक पायलट स्टेट के रूप में आगे लाया जाएगा। उन्हीं नए मोटर ड्राइविंग स्कूलों के संचालन की अनुमति दी जाएगी, जो सभी आवश्यक साधनों, इन्फ्रास्ट्रक्चर के मानकों को पूरा करेंगे। मानकों में फिट नहीं बैठने वाले पुराने मोटर ड्राइविंग स्कूलों को बंद किया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 39 ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक बनाए जाएंगे जिनमें से पहले चरण में सभी आरटीओ कार्यालयों पर 12 ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग में टोल फ्री नंबर के जरिए आने वाली शिकायतों पर समुचित कार्यवाही की प्रणाली बनाई जाएगी। 
 
उन्होंने बताया कि विभाग को पेपरलैस बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। डीलर्स को रजिस्ट्रेशन का अधिकार सौंपा जा रहा है, राज्य में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। 
 
खान ने स्मार्ट कार्ड पर जारी पहला इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त पूर्व सचिव डीसी कटारा एवं प्रमोद कुमार को प्रदान किया। इससे पहले यह लाइसेंस एक कागज पर मिलता था जिसे विदेशों में बहुत अच्छा नहीं समझा जाता था। 
 
इस अवसर पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कार्यशैली में परिवर्तन करने तथा राजधानी जयपुर में जगतपुरा स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कैम्पस को जनसुविधाओं की दृष्टि से देश में एक मॉडल के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश भी दिए। (वार्ता)