सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rain in Uttarakhand, Uttarakhand
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (00:40 IST)

मॉनसून अपडेट : उत्तराखंड में बारिश से बढ़ी परेशानी

Rain in Uttarakhand
ऋषिकेश/देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य की नदियां उफान पर हैं और धर्मनगरी ऋषिकेश कुछ घंटों की बारिश से जलमग्न हो गया है। बारिश के कारण सड़कें टूट गई हैं।
        
राज्य में लगातार हो रही बारिश से कुछ इलाकों की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों एवं स्कूली छात्रों को बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है, आए दिन गड्ढों में गिरने से कई लोग चोटिल हो रहे हैं।
        
उल्लेखनीय है कि राज्य में लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं तो वहीं आसमानी कहर में कई शहरों में मुसीबत का सैलाब अवाम की नींद हराम किए हुए है। ऐसा ही कुछ नजारा धर्मनगरी ऋषिकेश में देखने को मिला है जहां कुछ घंटों की बारिश के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं।
         
ऋषिकेश के मुख्य बाजार में हालात ऐसे हो गए कि गाड़ियों का ही पता नहीं लग रहा है। जो गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी थीं, वो पानी में डूबी हुई हैं। 
        
मौसम विभाग ने आठ से 10 अगस्त के दौरान भारी बारिश के चेतावनी जारी की थी। ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की के कुछ ऐसे इलाके पहाड़ों में होने वाली बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्रॉस वोटिंग करने वाले 8 कांग्रेस विधायक निलंबित