मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: जयपुर , शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (15:20 IST)

राहुल गांधी की जयपुर यात्रा पर ग्रहण की छाया

राहुल गांधी की जयपुर यात्रा पर ग्रहण की छाया - Rahul Gandhi
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 11 अगस्त को प्रस्तावित यात्रा ओैर विधानसभा चुनाव अभियान के शंखनाद की शुरुआत को लेकर राजनीतिक हल्कों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
 
गांधी एक दिवसीय यात्रा पर 11 अगस्त को जयपुर आ रहे है। इस दिन अमावस्या के साथ-साथ सूर्य ग्रहण भी है जिसके कारण मंदिरों के पट बंद रहने की संभावना है। गांधी इसी दिन राहुल रोड शो भी करेंगे तथा पार्टी के नेताओं को चुनाव जीतने के मंत्र देने के साथ ही मंदिरों के दर्शन करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
 
राजनीतिक पंडितों के अनुसार भारतीय परम्परा के अनुसार अमावस्या को कोई शुभ कार्य नहीं होता और ग्रहण के दिन तो किसी भी स्थिति में इसे शुभ नही माना जाता है।
 
ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक शुक्रवार रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा और इसी दिन दिन के लगभग डेढ़ बजे पूर्ण ग्रहण काल शुरू होगा जो सायं पांच बजे तक रहेगा जिसके बाद ही मंदिरों के पट खुलेंगे।
 
पार्टी की ओर से सूर्यग्रहण को देखते हुए गांधी के मंदिर दर्शन के बारे में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस संबंघ में प्रमुख ज्योतिषाचार्यो और पंडितों के साथ गुपचुप बैठके चल रही हैं। पार्टी की ओर से गांधी के कार्यक्रमों में रोड शो करने और रामलीला मैदान में सभा करने के कार्यक्रमों की तो पुष्टि की जा रही है, लेकिन मंदिर दर्शन के बारे में चुप्पी साधी हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जेटली ने क्यों नहीं मिलाया मोदी से हाथ