सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Rahul Gandhi, Congress worker, Deepak Bavaria
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (10:50 IST)

मंच पर बैठने के लिए भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, गाली-गलौच

मंच पर बैठने के लिए भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, गाली-गलौच - Rahul Gandhi, Congress worker, Deepak Bavaria
विदिशा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बावरिया के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार फिर आपस में भिड़ गए। यह घटना जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई। इससे पहले 29 जुलाई को बावरिया के साथ रीवा में धक्का-मुक्की का मामला सामने आया था। यह मामला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पास तक पहुंच गया था।

खबरों के अनुसार, दीपक बावरिया विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय जानने विदिशा पहुंचे थे। उनके साथ मंच पर बैठने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में होड़ लग गई। जिन वरिष्ठ नेताओं को मंच पर नहीं बुलाया गया वो समर्थकों के साथ मंच पर पहुंच गए और मंच पर बैठे नेताओं से भिड़ गए।

जमकर धक्का-मुक्की, गाली-गलौच के बीच हाथापाई भी हो गई। किसी तरह पहले बावरिया खुद सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और दूर से नेताओं को समझाने की कोशिश की। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। 
ये भी पढ़ें
सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में आईएसआईएस के 28 आतंकी ढेर