सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raghav Chadha said, my office and employees were attacked
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (18:23 IST)

राघव चड्ढा का आरोप, BJP कार्यकर्ताओं ने किया मेरे दफ्तर और कर्मचारियों पर हमला

राघव चड्ढा का आरोप, BJP कार्यकर्ताओं ने किया मेरे दफ्तर और कर्मचारियों पर हमला - Raghav Chadha said, my office and employees were attacked
नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहां झंडेवालान स्थित बोर्ड के मुख्यालय में उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों पर हमला किया।

चड्ढा ने दावा किया कि कुछ कर्मचारियों को चोटें भी आई हैं।विधायक का आरोप है, करीब 250 लोग मेरे दफ्तर में घुसे और शीशे, दरवाजे और पोट तोड़ दिए। उन्होंने मेरे कर्मियों को धमकाया और उन पर हमला किया।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ता जल बोर्ड के मुख्यालय पर प्रदर्शन करने आए थे और पुलिस ने उन्हें परिसर में आने दिया। चड्ढा ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें टूटे हुए दरवाजे, शीशे, पोट, फर्नीचर एवं जमीन पर खून के निशान दिख रहे हैं।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के गुंडे चाहे जितना मर्जी हम पर हमला कर लें, हम लोग डरने वाले नहीं हैं। हम लोग उनकी तरह कायर नहीं है। इस हमले के बाद मैंने मुख्यमंत्री से बात की और फोन पर उन्हें पूरी सूचना दी।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने मुझे सिर्फ एक ही बात कही। केजरीवाल ने कहा कि राघव हम सब अंतिम सांस तक देश के किसान के हकों की लड़ाई लड़ेंगे। हम लोग अंतिम सांस तक देश के किसान के साथ खड़े रहेंगे। हम लोग अंतिम सांस तक इन तीनों काले कानून का विरोध करेंगे।
 
मुख्यमंत्री ने यह साफतौर पर मुझे कहा जो मैं आज सबके सामने रखना चाहता हूं। भाजपा हम लोगों का मनोबल तोड़ने की चाहे लाख कोशिश कर लें और भले हम लोगों पर शारीरिक रूप से हमला करवाए लेकिन हम लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं। हम लोग कायर नहीं हैं। हम लोग भाजपा की इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले लोग नहीं हैं। हम देश के किसान के साथ खड़े हैं और देश के किसान के साथ सदैव खड़े रहेंगे।
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन से लौटे 2 संक्रमितों के चले जाने की खबर पर हवाई अड्डे के अधिकारियों से बात करेंगे : सत्‍येंद्र जैन