• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pune burns 500 shops in fashion street market
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 मार्च 2021 (11:05 IST)

पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में लगी आग, 500 दुकानें जलकर खाक

पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में लगी आग, 500 दुकानें जलकर खाक - Pune burns 500 shops in fashion street market
पुणे (महाराष्ट्र)। पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट बाजार में आग लग जाने से करीब 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आग शुक्रवार रात करीब 11 बजे लगी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। दमकल के करीब 16 इंजन एवं टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
 
उन्होंने कहा कि आग पर देर रात करीब 1 बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक 500 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी। पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड में महात्मा गांधी रोड पर स्थित फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध बाजार है जिसमें कपड़ों, जूतों, चश्मों और अन्य सामान की कई छोटी-छोटी दुकानें हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश स्थित शक्तिपीठ जशोरेश्वरी काली मंदिर पहुंचे मोदी, पूजा-अर्चना की