सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी हुए उग्र, तलवार-डंडों से पुलिस पर किया हमला
पंजाब के मोहाली में सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे राष्ट्रीय इंसाफ मोर्चा के प्रदर्शनकारी बुधवार को उग्र हो गए। इस बीच चंडीगढ़ में घुसने को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। प्रदर्शनकारियों ने तलवारें निकाल लीं।इन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसकी वजह से महिलाओं समेत कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
खबरों के अनुसार, मोहाली में सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे राष्ट्रीय इंसाफ मोर्चा के मंच से अरदास के बाद तीसरा जत्था मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव करने चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ तो पुलिस ने उन्हें चंडीगढ़ और पंजाब की सीमा पर ही रोक दिया।
इससे भड़के प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली। प्रदर्शनकारी इस कदर उग्र हो गए कि उन्होंने तलवारें और डंडे दिखाकर पुलिस को खदेड़ दिया। इन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसकी वजह से प्रदर्शन के दौरान महिलाओं समेत कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
इस बीच पुलिस ने वाटर कैनन का भी प्रयोग किया। गौरतलब है कि पंजाब के मोहाली में सजा पूरी कर चुके जेल में बंद सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय इंसाफ मोर्चा की ओर से बीते एक महीने से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।
Edited By : Chetan Gour