गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Protesters block Jaipur-Agra highway over molestation of girl by hoodlums
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (20:56 IST)

जयपुर : छेड़खानी के विरोध में लड़कियों का प्रदर्शन, BJP ने राजस्थान में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Jaipur
जयपुर। जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में बीती रात एक 22 वर्षीय युवती के साथ 3 बदमाशों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती कार में बैठने का प्रयास किया। बदमाशों का विरोध करने के दौरान वह सड़क पर गिर गई जिससे उसे मामूली चोट आई है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छेड़खानी के विरोध में छात्राओं ने जयपुर-आगरा राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम किया। इस मामले को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। 
 
सहायक पुलिस आयुक्त (कानोता) मेघ चंद मीणा ने बताया कि स्नातकोत्तर की छात्रा समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है।
 
मीणा ने कहा कि बीती रात जब वह छात्रावास लौट रही थी, तभी कार सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे जबरदस्ती कार में बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान युवती सड़क पर गिर गई जिससे वह चोटिल हो गई।
 
उन्होंने बताया कि युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छात्रावास भेज दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि छात्रावास की अन्य छात्राओं ने घटना के विरोध में जयपुर-आगरा राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लगाया जिसे बाद में समझाने के बाद खुलवा दिया गया। इस संबंध में कार चालक और दो अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। 4-5 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भाजपा ने इस मामले को लेकर प्रियंका वाड्रा की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Meerut में सामने आई नगर निगम की बड़ी लापरवाही, ड्राइवर सहित नाले में समाई कार (वीडियो)