सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pinarai Vijayan
Written By
Last Updated :तिरुवनंतपुरम , सोमवार, 5 मार्च 2018 (11:49 IST)

विजयन ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या की खबरों को बताया गलत

विजयन ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या की खबरों को बताया गलत - Pinarai Vijayan
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मीडिया में आ रहीं उन खबरों की आलोचना की है जिसमें बताया जा रहा था कि वे ब्लड काउंट गिरने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है और चेन्नई के अस्पताल में हुआ स्वास्थ्य जांच नियमित था।
 
 
चेन्नई से आने के बाद उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं तथा मुझे स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं है। यह एक नियमित जांच थी जिसे मैं पिछले 15 वर्षों से करा रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाह उड़ा रहे हैं। 73 वर्षीय विजयन चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 2 मार्च को भर्ती हुए थे और उन्हें शनिवार शाम 4 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि वे नियमित सालाना स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हुए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जर्मनी में मर्केल के चौथे कार्यकाल का रास्ता साफ