शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Passenger arrested for smuggling more than one kilogram of gold
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (12:25 IST)

कैप्सूल के रूप में ले जा रहा था सोना, तस्करी के आरोप में यात्री गिरफ्तार

Gold smuggling
करीपुर (केरल)। दुबई का एक यात्री पेट में 1 किलोग्राम से ज्यादा सोने के 4 कैप्सूल ले जा रहा था। उसे सोमवार को केरल के करीपुर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।
 
आरोपी की पहचान राज्य के मलप्पुरम जिले के वरियामकोड के मूल निवासी नौफल (36) के रूप में हुई है। नौफल सोमवार को दुबई से करीपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। उसने अपने पेट में 4 कैप्सूल छिपाकर 1.063 किलो सोना तस्करी करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, गुरुवार को अंतिम संस्कार (लाइव अपडेट्स)