• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Palanisamy will be next CM of Tamilnadu
Written By
Last Updated :चेन्नई , गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (14:05 IST)

शशिकला की जीत, पलानीसामी होंगे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

शशिकला की जीत, पलानीसामी होंगे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री - Palanisamy will be next CM of Tamilnadu
चेन्नई। वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेता पलानीसामी को राज्यपाल विद्यासागर राव ने गुरुवार को सरकार बनाने का न्योता दिया। उन्हें 15 दिनों में अपना बहुमत साबित करना होगा। पलानीसामी आज शाम साढ़े चार बजे शपथ ले सकते हैं। 
पलानीसामी ने आज सुबह साढ़े 11 बजे वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेताओं के साथ मिलकर राज्यपाल से मुलाकात की थी। राज्यपाल के इस फैसले के साथ ही पूर्व मुख्यमं‍त्री पनीरसेल्वम और शशिकला के बीच चल रही मुख्यमंत्री पद की जंग का भी समापन हो गया। पनीरसेल्वम को शशिकला ने पहले ही पार्टी से निकाल दिया था।  

राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, 'राज्यपाल ने बुधवार को अन्नाद्रमुक के पार्टी मुख्यालय सचिव इदापड्डी के 
 
पलानीसामी को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है और उन्हें जल्द से जल्द मंत्रालय का गठन करने के लिए आमंत्रित 
 
किया है।
 
राज्यपाल का यह निमंत्रण पलानीसामी द्वारा 14 फरवरी को जमा कराए गए पत्र की स्वीकृति के रूप में आया है। उस पत्र में पलानीसामी ने कहा था कि उन्हें उस दिन विधायकों की एक बैठक में अन्नाद्रमुक के विधायी दल का नेता चुना गया है।
 
दिन में राज्यपाल ने पलानीसामी से मुलाकात की थी। बीते 14 फरवरी को उच्चतम न्यायालय द्वारा अन्नाद्रमुक की महासचिव 
 
वी के शशिकला को दोषी करार दिए जाने के बाद से पलानीसामी और राज्यपाल के बीच की यह तीसरी मुलाकात थी। उच्चतम न्यायालय के आदेश के कारण मुख्यमंत्री बनने की शशिकला की उम्मीदें धाराशाई हो गई थीं।
 
शशिकला को पांच फरवरी को पार्टी के विधायी दल की नेता चुना गया था लेकिन ओ पनीरसेल्वम की बगावत उनकी राह का रोड़ा 
 
बन गई। जैसे ही पलानीसामी के नए मुख्यमंत्री बनने की खबर आई, शशिकला के समर्थकों ने उसका स्वागत किया और राज्यपाल के फैसले की सराहना की। पिछले एक सप्ताह से चेन्नई से 80 किमी दूर स्थित कूवाथुर रिजॉर्ट में रह रहे विधायकों ने मुस्कुराते हुए 'चिन्नम्मा' के नाम के नारे लगाए। ये वहीं विधायक हैं, जिनके कुशलक्षेम के बारे में पुलिस पूछ रही थी।
 
शशिकला के समर्थक सांसदों ने कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन हो गया है और राज्य सरकार बनी रहेगी।
 
हालांकि राज्यपाल ने पिछले दो दिन में पनीरसेल्वम और पलानीसामी के नेतृत्व वाले दोनों ही प्रतिद्वंद्वी धड़ों के साथ बैठकें कर ली हैं, अब ऐसा प्रतीत होता है कि वह भावी मुख्यमंत्री को मिलने वाले विधायकों के समर्थन के चलते आए संवैधानिक जनादेश का पालन कर रहे हैं। पलानीसामी का दावा है कि उन्हें 124 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
 
उच्चतम न्यायालय द्वारा एआईएडीएम की महासचिव शशिकला नटराजन को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद शशिकला  ने पलानीसामी को विधायक दल का नेता नियुक्त किया था। पलानीसामी तीन बार विधायक रहने के साथ ही तमिलनाडु सरकार में मंत्री रह चुके हैं।