गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. OBC reservation bill passed in Rajasthan for Gurjars
Written By
Last Modified: जयपुर , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (07:19 IST)

राजस्थान में ओबीसी आरक्षण विधेयक पास, गुर्जर सहित पांच जातियों को आरक्षण

Gurjar
जयपुर। राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों और पदों का आरक्षण) विधेयक, 2017 गुरुवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
 
विधेयक के पारित होने के बाद राज्य में ओबीसी का आरक्षण इक्कीस प्रतिशत से बढ़कर छब्बीस प्रतिशत हो जाएगा। विधेयक के पारित होने से ओबीसी का आरक्षण 26 प्रतिशत होने से कुल आरक्षण बढ़कर 54 प्रतिशत हो जाएगा।
 
इस विधेयक के पारित होने से गुर्जरों सहित पांच जातियों को ओबीसी में पांच प्रतिशत आरक्षण देने का रास्ता साफ हो गया है। विधेयक के पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए रथगित कर दी गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी की परेशानी बढ़ा सकता है नोटबंदी पर अरूंधति भट्टाचार्य का यह बयान...